प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आज अपने 69वें जन्मदिन पर गुजरात (Gujarat) के केवडिया (Kevadia) गए थे. यहां पर वो सरदार सरोवर डैम (Sardar Sarovar Dam) के विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने इस भाषण में कई बड़ी बातें बोली हैं जो कि काफी महत्वपूर्ण हैं. पीएम मोदी आज अपनी मां आनंदीबेन से मिलने के पहले केवडिया में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे.
सबसे पहले पीएम मोदी ने केवडिया गुजरात में मां नर्मदा की पूजा की और समृद्धि की कामना की. पीएम मोदी ने अपना भाषण मां नर्मदा के उद्घोष से किया और कहा कि आज के दिन मां नर्मदा के दर्शन का अवसर मिलना, पूजा-अर्चना का अवसर मिलना, मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है. इसके बाद पीएम ने कई मुद्दों पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें: #HappyBirthdayPM: नरेंद्र मोदी को बधाई देने का ये है रास्ता, आप भी सीधे कर सकते हैं संपर्क
आइये आपको बताते हैं कि इस भाषण में पीएम मोदी ने कौन सी 10 बड़ी बातें कहीं-
1- Pm Modi ने सबसे पहले पर्यावरण की रक्षा करते हुए विकास लक्ष्यों को प्राप्त की है क्योंकि बिना पर्यावरण की सुरक्षा के विकास हो ही नहीं सकता.
हमारी संस्कृति में हमेशा माना गया है कि पर्यावरण की रक्षा करते हुए भी विकास हो सकता है। प्रकृति हमारे लिए आराध्य है, प्रकृति हमारा आभूषण है। पर्यावरण को संरक्षित करते हुए कैसे विकास किया जा सकता है, इसका जीवंत उदाहरण अब केवड़िया में देखने को मिल रहा है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2019
2- मुझे विश्वास है कि उनकी प्रेरणा से हम नए भारत से जुड़े हर संकल्प को सिद्ध करेंगे और हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.
गुजरात में हो रहे सफल प्रयोगों को हमें पूरे देश में आगे बढ़ाना है। गुजरात के गांव-गांव में जो इस प्रकार के अभियान से दशकों से जुड़े हैं, ऐसे साथियों से मैं आग्रह करुंगा कि वो पूरे देश में अपने अनुभवों को साझा करें।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2019
3- गुजरात में केवडिया में पीएम मोदी का संबोधन- आज मुझे खुशी ही है कि मां नर्मदा का पानी, पानी नहीं पारस है, जो मिट्टी को भी स्पर्श करके सोना बना देता है. यही वो प्रेरणा है जिसके आधार पर जल जीवन मिशन आगे बढ़ने वाला है: पीएम मोदी
आज केवड़िया में तालाबों, झीलों, नदियों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है।
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019
आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का भी काम होना है। ये अभिनंदनीय, सराहनीय कार्य है।
यही वो प्रेरणा है जिसके आधार पर जल जीवन मिशन आगे बढ़ने वाला है: पीएम मोदी pic.twitter.com/Uxty9xMDGg
4- पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में काफी विकास हो चुका है. पहले लोगों को पानी लेने के लिए घर से दूर जाना पड़ता था और पानी सप्लाई करने वाली ट्रेने तक चलानी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है.
मुझे याद है कि वर्ष 2000 में राजकोट, सुरेंद्रनगर और जामनगर में पानी पहुंचाने के लिए भारत के इतिहास में पहली बार पानी के लिए Special Water ट्रेन चलानी पड़ी थी।
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019
आज जब उन पुराने दिनों को याद करते हैं तो लगता है कि आज गुजरात कितना आगे निकल आया है: पीएम मोदी
5- परिवार में 2022 तक सभी किसानों की आय दोगुना करने की योजना है. साथ ही छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत हो चुका है. इसी के साथ ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की भी शुरूआत होने ही वाली. इसके लिए 70000 गाड़ियों की भी व्यवस्था की गई है.
गुजरात सहित देश के हर किसान परिवार की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए निरंतर प्रयास चल रहा है। नई सरकार बनने के बाद बीते 100 दिनों में इस दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2019
6- IIM अहमदाबाद स्टडी से सामने आया कि माइक्रो इरिगेशन के कारण ही गुजरात में 50 प्रतिशत तक पानी की बचत हुई है.
IIM अहमदाबाद स्टडी से सामने आया कि माइक्रो इरिगेशन के कारण ही गुजरात में 50 प्रतिशत तक पानी की बचत हुई है, 25 प्रतिशत तक फर्टिलाइजर का उपयोग कम हुआ, 40 प्रतिशत तक लेबर कॉस्ट कम हुई और बिजली की बचत हुई सो अलग।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2019
7-पीएम मोदी ने सिंचाई की सुविधा मिली है जिससे गुजरात का काफी विकास हुआ है.
सिंचाई की सुविधा मिलने से एक और लाभ गुजरात के किसानों को हुआ है। पहले किसान पारंपरिक फसलें ही उगाते थे। लेकिन सिंचाई की सुविधा मिलने के बाद नकदी फसलों की पैदावार शुरु हुई, हॉर्टिकल्चर की तरफ झुकाव बढ़ा। इस परिवर्तन से अनेक किसान परिवारों की आय बढ़ी है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2019
8- पीएम मोदी ने कहा कि Staue of Unity के बनने से देश में पर्यटन बढ़ा है.
Tourism की जब बात आती है तो #StatueOfUnity की चर्चा स्वाभाविक है।
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019
इसके कारण केवड़िया और गुजरात पूरे विश्व के Tourism Map पर छा गए हैं।
अभी इसका लोकार्पण हुए सिर्फ 11 महीने ही हुए हैं, लेकिन अब तक 23 लाख से अधिक पर्यटक देश और विदेश से यहां आ चुके हैं: पीएम मोदी pic.twitter.com/Ad5FOrUZ5a
9- पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमें अपने शहरों को साफ रखना होगा. इसी के साथ प्लास्टिक के सिंगल यूज को बंद करना होगा.
सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति के लिए पूरा देश प्रयास कर रहा है।
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019
मुझे जानकारी मिली है कि आप सभी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत इस काम में जुटे हुए हैं।
हमारा जल, जंगल और जमीन प्लास्टिक से मुक्त होनी चाहिए ये देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है: पीएम मोदी
10-पीएम मोदी ने आज के दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी किया याद.
17 सितंबर का दिन सरदार साहब और भारत की एकता के लिए किए गए उनके प्रयासों का स्वर्णिम दिन है।
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019
आज हैदराबाद मुक्ति दिवस भी है। आज के ही दिन 1948 में हैदराबाद का विलय भारत में हुआ था और आज हैदराबाद देश की उन्नति और प्रगति में पूरी मजबूती से योगदान दे रहा है: पीएम मोदी pic.twitter.com/KUJHgSWVQ0
HIGHLIGHTS
- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं.
- अपने जन्मदिन पर मां आनंदीबेन से मिलने से पहले केवडिया में विकास कार्यों का लिया जायजा.
- पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध से टूरिज्म बढ़ाने का दिया संदेश.