केवडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कही ये 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी आज अपनी मां आनंदीबेन से मिलने के पहले केवडिया में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे.

पीएम मोदी आज अपनी मां आनंदीबेन से मिलने के पहले केवडिया में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे.

author-image
Vikas Kumar
New Update
केवडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कही ये 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आज अपने 69वें जन्मदिन पर गुजरात (Gujarat) के केवडिया (Kevadia) गए थे. यहां पर वो सरदार सरोवर डैम (Sardar Sarovar Dam) के विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने इस भाषण में कई बड़ी बातें बोली हैं जो कि काफी महत्वपूर्ण हैं. पीएम मोदी आज अपनी मां आनंदीबेन से मिलने के पहले केवडिया में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे.

Advertisment

सबसे पहले पीएम मोदी ने केवडिया गुजरात में मां नर्मदा की पूजा की और समृद्धि की कामना की. पीएम मोदी ने अपना भाषण मां नर्मदा के उद्घोष से किया और कहा कि आज के दिन मां नर्मदा के दर्शन का अवसर मिलना, पूजा-अर्चना का अवसर मिलना, मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है. इसके बाद पीएम ने कई मुद्दों पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें: #HappyBirthdayPM: नरेंद्र मोदी को बधाई देने का ये है रास्ता, आप भी सीधे कर सकते हैं संपर्क

आइये आपको बताते हैं कि इस भाषण में पीएम मोदी ने कौन सी 10 बड़ी बातें कहीं-

1- Pm Modi ने सबसे पहले पर्यावरण की रक्षा करते हुए विकास लक्ष्यों को प्राप्त की है क्योंकि बिना पर्यावरण की सुरक्षा के विकास हो ही नहीं सकता.


2- मुझे विश्वास है कि उनकी प्रेरणा से हम नए भारत से जुड़े हर संकल्प को सिद्ध करेंगे और हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.

3- गुजरात में केवडिया में पीएम मोदी का संबोधन- आज मुझे खुशी ही है कि मां नर्मदा का पानी, पानी नहीं पारस है, जो मिट्टी को भी स्पर्श करके सोना बना देता है. यही वो प्रेरणा है जिसके आधार पर जल जीवन मिशन आगे बढ़ने वाला है: पीएम मोदी

4- पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में काफी विकास हो चुका है. पहले लोगों को पानी लेने के लिए घर से दूर जाना पड़ता था और पानी सप्लाई करने वाली ट्रेने तक चलानी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है.

5- परिवार में 2022 तक सभी किसानों की आय दोगुना करने की योजना है. साथ ही छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत हो चुका है. इसी के साथ ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की भी शुरूआत होने ही वाली. इसके लिए 70000 गाड़ियों की भी व्यवस्था की गई है. 

6- IIM अहमदाबाद स्टडी से सामने आया कि माइक्रो इरिगेशन के कारण ही गुजरात में 50 प्रतिशत तक पानी की बचत हुई है.

7-पीएम मोदी ने सिंचाई की सुविधा मिली है जिससे गुजरात का  काफी विकास हुआ है.

8- पीएम मोदी ने कहा कि Staue of Unity के बनने से देश में पर्यटन बढ़ा है. 

9- पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमें अपने शहरों को साफ रखना होगा. इसी के साथ प्लास्टिक के सिंगल यूज को बंद करना होगा. 

10-पीएम मोदी ने आज के दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी किया याद.

HIGHLIGHTS

  • आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. 
  • अपने जन्मदिन पर मां आनंदीबेन से मिलने से पहले केवडिया में विकास कार्यों का लिया जायजा. 
  • पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध से टूरिज्म बढ़ाने का दिया संदेश.
PM modi latest-news gujarat PM Modi Speech In Kevadia Sarada Sarivar Dam
      
Advertisment