Advertisment

Hamari Sansad Sammelan में इन महान हस्तियों ने रखे अपने विचार, पढ़ें किसने क्या कहा

17वीं लोकसभा में जीतकर आए सांसद न्यूज नेशन के कार्यक्रम 'हमारी संसद' में भाग लेंगे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Hamari Sansad Sammelan में इन महान हस्तियों ने रखे अपने विचार, पढ़ें किसने क्या कहा

Hamari Sansad Sammelan में स्मृति ईरानी

Advertisment

17वीं लोकसभा में जीतकर आए सांसद न्यूज नेशन के कार्यक्रम 'हमारी संसद' में हिस्सा लिया. इसके साथ ही वो भी सांसद यहां पहुंचे जिनके पास बहुत अनुभव है. साथ ही इसमें वह सांसद भी शामिल हुए जो पहली बार सदन में जीत कर आए हैं. Hamari Sansad Sammelan में रघुवंश प्रसाद, शहनवाज हुसैन, सुनीता दुग्गल, तेजस्वी सूर्या, नवनीत कौर राणा, राज कुमार चहर, शंकर लालवाणी, सुब्रत पाठक, रीता बहुगुणा, प्रकाश वर्मा और अशोक यादव ने अपनी राय रखी है. रामपुर में हार का सामना करने वाली जया प्रदा भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और आजम खान के बारे में अपनी बेबाक राय रखी.  इसके अलावा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कैसे वो 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करेंगे. मुख्तार अब्बास नकवी और प्रकाश जावड़ेकर ने भी न्यूज नेशन के खास प्रोग्राम 'हमारी संसद' में सवालों का जवाब दिया. स्मृति ईरानी ने राजनीति से लेकर निजी जीवन के कई बड़ी बातों का जिक्र 'हमारी संसद' कार्यक्रम में दिया. 

Source : News Nation Bureau

Modi Government Hamari sansad Hamari sansad sammelan
Advertisment
Advertisment
Advertisment