हज सब्सिडी पर विचार करने के लिए समिति गठित, सउदी ने बढ़ाया भारत का कोटा

मंत्रालय के इस फैसले के बाद बाद ऐसा माना जा रहा है कि सरकार हज यात्रा की सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर रही है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हज सब्सिडी पर विचार करने के लिए समिति गठित, सउदी ने बढ़ाया भारत का कोटा

अल्पसंख्यक मंत्रालय ने हज सब्सिडी पर विचार करने के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है। संसदीय कार्य मंत्रालय के पूर्व सचिव अफजल अमानुल्ला को इस समिति का अध्यक्ष बनाया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार हज यात्रा की सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर रही है।

Advertisment

समिति इस मामले की रिपोर्ट अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को देगी। उधर सउदी अरब ने भारत के वार्षिक हज कोटे में 34,500 यात्रियों की संख्या बढ़ा दी है।

सउदी अरब के तरफ से हजियों की संख्या बढ़ाने के बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'सउदी अरब ने भारत के वार्षिक हज कोटे में 34,500 की वृद्धि कर दी है।'

नकवी ने अपने बयान में कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि सउदी अरब ने भारत के हज कोटे में 34,500 की वृद्धि कर दी है। 1988 के बाद पहली बार भारत से हज पर जाने वाले यात्रियों के कोटे में इतनी बड़ी वृद्धि की गई है।

सउदी अरब की ओर से भारत के हज कोटे में वृद्धि करने से यह संख्या 1.36 लाख से बढ़ाकर 1.70 लाख हो गई है।

हालांकि हज सब्सिडी खत्म होगी या नहीं इस बात का ऐलान बजट सत्र में किया जा सकता है।

Source : News State Buraeu

haj subsidy Saudi Arabia
      
Advertisment