अगले 24 घंटों के दौरान तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार रात से अगले 24 घंटों के दौरान तेज आंधी और ओलवृष्टि की संभावना है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अगले 24 घंटों के दौरान तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

सांकेतिक तस्वीर

देशभर में चिलचिलाती धूप और उमस से आम आदमी बेहाल है लेकिन जल्द लोगों को इससे छुटकारा मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार रात से अगले 24 घंटों के दौरान तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं 13 मई तक हल्की बारिश का क्रम बना रहेगा. 

Advertisment

मौसम विभाग ने ये भी बताया कि बृहस्पतिवार को पूरे दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिली रहेगी. दोपहर बाद मौसम में बदलाव आएगा और बादल छा सकते है. रात से अगले 24 घंटों के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में तेज आंधी चल सकती है. विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में आंधी की अधिकतम गति 60 कीमी प्रति घंटा तक हो सकता है.

ये भी पढ़ें: ओडिशा में 'फानी' की वजह से भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर की एक मूर्ति टूटी

वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल में 10, 11 व 13 मई को आंधी चलने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. ओलावृष्टि की आशंका के कारण सेब के नुकसान को लेकर बागवानों की चिंता बढ़ गई है.

Source : News Nation Bureau

imd India Meteorological Department Rain storm Thunderstorm storm
      
Advertisment