logo-image

अगले 24 घंटों के दौरान तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार रात से अगले 24 घंटों के दौरान तेज आंधी और ओलवृष्टि की संभावना है.

Updated on: 10 May 2019, 09:12 AM

नई दिल्ली:

देशभर में चिलचिलाती धूप और उमस से आम आदमी बेहाल है लेकिन जल्द लोगों को इससे छुटकारा मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार रात से अगले 24 घंटों के दौरान तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं 13 मई तक हल्की बारिश का क्रम बना रहेगा. 

मौसम विभाग ने ये भी बताया कि बृहस्पतिवार को पूरे दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिली रहेगी. दोपहर बाद मौसम में बदलाव आएगा और बादल छा सकते है. रात से अगले 24 घंटों के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में तेज आंधी चल सकती है. विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में आंधी की अधिकतम गति 60 कीमी प्रति घंटा तक हो सकता है.

ये भी पढ़ें: ओडिशा में 'फानी' की वजह से भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर की एक मूर्ति टूटी

वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल में 10, 11 व 13 मई को आंधी चलने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. ओलावृष्टि की आशंका के कारण सेब के नुकसान को लेकर बागवानों की चिंता बढ़ गई है.