हाफिज सईद की नजरबंदी के खिलाफ पाकिस्तान में जमात-उद-दावा का प्रदर्शन

जमात-उद-दावा (जेयूडी) ने अपने नेता हाफिज सईद को घर में नजरबंद किए जाने के बाद मंगलवार को पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया।

जमात-उद-दावा (जेयूडी) ने अपने नेता हाफिज सईद को घर में नजरबंद किए जाने के बाद मंगलवार को पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हाफिज सईद की नजरबंदी के खिलाफ पाकिस्तान में जमात-उद-दावा का प्रदर्शन

हाफिज सईद (फाइल फोटो)

जमात-उद-दावा (जेयूडी) ने अपने नेता हाफिज सईद को घर में नजरबंद किए जाने के बाद मंगलवार को पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया। हाफिज सईद को मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।

Advertisment

पाकिस्तान टुडे की खबरों की माने तो पाकिस्तान सरकार द्वारा सोमवार रात जेयूडी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद संगठन ने प्रमुख शहरों इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर, गुजरांवाला, सियालकोट, क्वेटा और हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने संगठन के पक्ष में नारे लगाए और भारत और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की। लाहौर प्रेस क्लब के सामने भी प्रदर्शन किया गया। जेयूडी के नेताओं अबु-अल हाशिम रब्बानी, अब्दुल माजिद सल्फी और मसूद-उर-रहमान ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि जमात एक देशभक्त संगठन है। लोगों को इसकी गतिविधियों के बारे में अच्छी तरह पता है और आरोप लगाया कि पाकिस्तान सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई सिर्फ 'अपने भारतीय और अमेरिकी आकाओं' को खुश करने के लिए कर रही है।

इसे भी पढ़ेंः हाफिज सईद की नजरबंदी पर भारत का पाकिस्तान को जवाब, इतने से नहीं चलेगा काम

नेताओं ने कहा, "यदि सरकार हम पर प्रतिबंध लगाती है तो हम एक मजबूत विरोध प्रदर्शन की शुरू करेंगे।" इन्होंने दावा किया कि जमात उद दावा 'धर्मार्थ संगठन' है। हिरासत में लिए जाते समय सईद लाहौर के चौबुरजी इलाके की कुदसिया मस्जिद में था।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान में नजरबंद आतंकी हाफिज सईद ने वीडियो जारी कर मोदी-ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार

जेयूडी प्रतिबंधित आतंकी संगठन संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का मुखौटा है। एलईटी मुंबई में 26 नवंबर 2009 को आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है। इस हमले में 160 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें कई विदेशी नागरिक शामिल थे।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तानी सेना का बयान, हाफिज सईद को राष्ट्रहित में नजरबंद किया गया, हम युद्ध नहीं चाहते हैं

इसे अमेरिका द्वारा जून 2014 में एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया गया। अमेरिका ने अप्रैल 2012 में सईद को मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में रखा और इसकी गिरफ्तारी और सजा के लिए जानकारी देने पर एक करोड़ डॉलर इनाम देने की घोषणा की।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

HIGHLIGHTS

  • हाफिज के गिरफ्तारी के खिलाफ पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन
  • संगठन के पक्ष में और भारत-अमेरिका के खिलाफ लगे नारे

Source : News Nation Bureau

pakistan Hafiz Saeed
      
Advertisment