कर्नाटक के मंत्री का ट्विटर हैंडल हैक

कर्नाटक के मंत्री का ट्विटर हैंडल हैक

कर्नाटक के मंत्री का ट्विटर हैंडल हैक

author-image
IANS
New Update
hack

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कर्नाटक के बृहत और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश आर. निरानी का ट्विटर हैंडल बदमाशों ने मंगलवार को हैक कर लिया।

Advertisment

निरानी ने कहा, मेरा ट्विटर हैंडल आज एक अज्ञात विदेशी लोकेशन से हैक कर लिया गया है। हम अपराधी की सही ओरिजिन और पहचान नहीं जानते हैं।

उन्होंने कहा, मैं सभी से हैकर्स द्वारा पोस्ट किए गए किसी भी धोखाधड़ी वाले संदेशों का शिकार नहीं होने और मेरे खाते पर किसी भी अपमानजनक और असंसदीय संदेशों को अनदेखा करने का आग्रह करता हूं।

उन्होंने कहा, हमने ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराई है और जल्द ही बेंगलुरु के साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराएंगे।

हाल ही में बदमाशों ने फेसबुक पर निरानी का फर्जी अकाउंट बनाकर उनके दोस्तों और फॉलोअर्स से पैसे की मांग की थी। मंत्री ने तब लोगों से फर्जी अकाउंट के अनुरोधों को नजरअंदाज करने की अपील की थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment