Advertisment

गेट खोलने में देरी पर सिक्योरिटी गार्ड को पीटने वाला जिम ट्रेनर गिरफ्तार

गेट खोलने में देरी पर सिक्योरिटी गार्ड को पीटने वाला जिम ट्रेनर गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Gym trainer

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इकोविलेज वन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें सोसायटी का गेट खोलने में देरी करने पर गार्ड को जिम ट्रेनर पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गार्ड ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

पुलिस के मुताबिक गार्ड द्वारा दी गई तहरीर पर थाना बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त अनुज नागर (27), पुत्र ओमवीर नागर, निवासी ग्राम मिलक लच्छी, थाना बिसरख, को गिरफ्तार कर लिया है। सोसायटी के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ने अनुज की गाड़ी को पूछताछ के लिए रोक लिया था। पूछताछ के दौरान गेट खोलने में देरी होने पर अनुज ने गाड़ी के बाहर आकर गार्ड की पिटाई की थी।

-- आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment