गृहमंत्री के दौरे के पहले असम में उल्फा उग्रवादियों का तांडव, एक पुलिस अधिकारी शहीद

असम के तिनसुकिया जिले में उल्फा उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में बोर्डूम्सा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी भास्कर कलिता मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
गृहमंत्री के दौरे के पहले असम में उल्फा उग्रवादियों का तांडव, एक पुलिस अधिकारी शहीद

एनकाउंटर (फाइल)

असम के तिनसुकिया जिले में उल्फा उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में बोर्डूम्सा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी भास्कर कलिता मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। वहीं सुरक्षा बलों ने भी उल्फा के दो नेताओं को मार गिराया है।

Advertisment

बता दें कि यहां पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह 6 मई को दौरा करने जा रहे हैं। उनके जाने से ठीक पहले यह स्थिति बनी हुई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) पल्लव भट्टाचार्य ने बताया कि बोर्डूम्सा के पास एक घर में उग्रवादियों के मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली थी।

जिसके बाद भास्कर कलिता के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई और उसने मौके पर जाकर छानबीन शुरू की।

और पढ़ें: आरा में अपराधियों ने दो युवक को गोली मारकर की हत्या

यह इलाका तिनसुकिया से करीब 80 किमी दूर है।

इलाके में सुरक्षाबलों की हलचल देखकर उल्फा उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं। इसी गोलीबारी में भास्कर कलिता की शहीद हो गए।

वहीं पुलिस आईजी (स्पेशल ब्रांच) पूर्वी रेंज आरपी मीना पुलिस एसपी और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो उल्फा नेता भी ढेर हुए हैं। दो महिला कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

और पढ़ें: नाबालिग से गैंगरेप, परिवार के सामने जिंदा जलाया

Source : News Nation Bureau

Militants Police Officer assam ULFA I Tinsukia Police officer killed Guwahati encounter
      
Advertisment