/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/11/16-Australia.jpg)
ऑस्ट्रेलियन टीम की बस पर पत्थर फेंकने के मामले में दो लोग पुलिस हिरासत में
गुवाहाटी में मंगलवार को खेले गए टी-20 मैच में भारत को हराने के बाद होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियन टीम की बस पर पत्थर फेंका गया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किसी ने जानबूझकर बस की तरफ पत्थर उछाला या यह कोई दुर्घटना है।
गौरतलब है कि हमला उस वक्त हुआ जब टीम भारत के खिलाफ टी-20 मैच जीतकर स्टेडियम से होटल वापस लौट रही थी।
#Guwahati: 2 ppl taken in police custody in connection with stone-throwing incident on Australian cricket team last night
— ANI (@ANI) October 11, 2017
यह भी पढ़ें: टी-20 मैच: जीत का जश्न मनाती वापस लौट रही ऑस्ट्रेलियन टीम की बस पर फेंका पत्थर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने ट्वीटर के ज़रिए इसकी जानकारी दी, साथ ही बस के चकनाचूर शीशे की एक तस्वीर भी साझा की। फिंच ने लिखा, 'यह काफी डरावना अनुभव रहा।'
बाद में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी फिंच के इस ट्वीट को री-ट्वीट किया। हालांकि इस घटना में अबतक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन इस घटना से विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते हैं।
यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज हुआ 1-1 से बराबर
Source : News State Beureau