संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भारत के रक्षा सेवा प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के एक अनुभवी जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा व्यक्त किया है। ये जानकारी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दी।
दुजारिक ने बुधवार को कहा, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की सेवा की और हम उनके काम की सराहना सरहाना करते हैं।
उन्होंने कहा, गुटेरेस ने परिवारों और मृतकों के प्रति और भारत की जनता और सरकार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
रावत कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में शांति स्थापना अभियान में 2008-2009 के दौरान संयुक्त राष्ट्र संगठन मिशन में किवु ब्रिगेड कमांडर थे, तब उनके पास लेफ्टिनेंट जनरल का पद था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS