गुरुग्राम के फरु खनगर में दाबोदा रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक 44 वर्षीय ट्रक चालक का शव मिला, जिसका गला कटा हुआ था। इस बात की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के औरैया निवासी धर्मेद्र के रूप में हुई है।
मृतक के भाई बृजेश ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई दिल्ली-हुबली रोडवेज ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक ड्राइवर था।
मृतक के भाई बृजेश ने पुलिस को कहा है, मेरा भाई 1 जून को गोवा से गुरुग्राम आया और फर्रखनगर स्थित भारती एयरटेल कंपनी में ट्रक लेकर पहुंचा और उसके बाद 1 जून और 2 जून की रात को अज्ञात लोगों ने मेरे भाई को धारदार हथियार से मार डाला। इसके बाद उसके शव को फेंक दिया ताकि सबूतों को नष्ट कर दिया जाए।
फरु खनगर थाने के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा, पीड़ित का शव गुरुवार को झाड़ियों में मिला, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS