गुरुग्राम निकाय चुनाव में बीजेपी की करारी शिकस्त, कांग्रेस समर्थित निर्दलियों ने मारी बाजी

हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को गुरुग्राम (गुड़गांव) नगर निगम चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को गुरुग्राम (गुड़गांव) नगर निगम चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गुरुग्राम निकाय चुनाव में बीजेपी की करारी शिकस्त, कांग्रेस समर्थित निर्दलियों ने मारी बाजी

गुरुग्राम निकाय चुनाव में बीजेपी की करारी शिकस्त (फाइल फोटो)

हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को गुरुग्राम (गुड़गांव) नगर निगम चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। निगम चुनाव में बीजेपी 35 सीटों में से मात्र 13 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी।

Advertisment

वहीं निर्दलीय ने 21 सीटों पर सफलता हासिल की है। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को एक सीट पर जीत मिली है।

कांग्रेस ने चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। खबर है कि जीतने वाले 21 उम्मीदवारों में से 16 को कांग्रेस का समर्थन हासिल है।

एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 10 निर्दलीय और पांच बीजेपी उम्मीदवार समेत 15 महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री और बीजेपी नेता राव नरवीर सिंह ने दावा किया है कि जीतने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी का समर्थन करेंगे।

वहीं हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि नतीजों से साफ होता है कि बीजेपी और इनेलो दोनों को खारिज कर दिया गया है।

और पढ़ें: प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में सीबीआई ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

तंवर ने कहा, 'परिणाम बताते हैं कि अगर कांग्रेस अपने चुनाव चिह्न पर लड़ती तो पार्टी 25 से 30 सीटों पर जीत हासिल करती।'

और पढ़ें: राहुल गांधी का गुजरात दौरा आज, लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ

HIGHLIGHTS

  • गुरुग्राम निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी हार, कांग्रेस समर्थित निर्दलीय ने को मिली ज्यादा सीटें
  • 35 सीटों में से 13 बीजेपी जीती, 21 पर निर्दलीय ने मारी बाजी, 16 को कांग्रेस का समर्थन

Source : News Nation Bureau

BJP congress Gurugram Independent Municipal Polls Result
Advertisment