पालम गांव के एक अपार्टमेंट में आग लगने के बाद तीन बच्चों समेत छह लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आग शार्ट सर्किट से लगी है। मौके पर तुरंत दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं।
कुछ कारें पार्किं ग क्षेत्र में खड़ी थीं और अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ परिवार फंसे हुए थे।
पुलिस ने कहा कि अगर आग वहां खड़ी कारों को अपनी चपेट में ले लेती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
परिवार को बचाने के दौरान आशीष नाम का एक सिपाही घायल हो गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS