logo-image

रामजस विवाद: गुरमेहर पर बबीता फोगाट का बयान, 'जो देश के लिए ना बोले, उसके हक के लिए क्या बोलना?'

गुरमेहर कौर मामले में अब पहलवान बबीता फोगाट ने भी ट्वीट कर दंगल छेड़ दिया है। सहवाग के बाद अब बबीता ने गुरमेहर पर निशाना साधा है।

Updated on: 28 Feb 2017, 10:49 AM

नई दिल्ली:

रामजस कॉलेज का विवाद दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरमेहर कौर मामले में अब पहलवान बबीता फोगाट ने भी ट्वीट कर दंगल छेड़ दिया है। सहवाग के बाद अब बबीता ने गुरमेहर पर निशाना साधा है। बबीता ने महिला पत्रकार राणा आयूब के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि जो अपने देश के हक में बात नहीं करेगा उसके हक में बात करना ठीक है क्या।

दिल्ली रामजस कॉलेज में शुरू हुआ विवाद अब सोशल मीडिया में आग पकड़ चुका है। आरएसएस समर्थित छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्र संगठन आइसा के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर ने 'मैं एबीवीपी से नहीं डरती' का कैंपेन चलाया था, जिसके बाद उन्हें विरोध और समर्थन का दौर चल रहा है।

यह भी पढ़ें- रामजस विवाद: गुरमेहर कौर को मिला राहुल गांधी का समर्थन, दूसरे विपक्षी दल भी आए साथ

रामजस विवाद के इस अखाड़े में अब दंगल गर्ल बबीता फोगाट भी कूद गई हैं। बबीता ने महिला पत्रकार राणा आयूब के एक ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा, 'जो अपने देश के हक में बात नहीं कर सकती, उसके हक में बात करना ठीक है क्या?'

राणा आयूब ने एक यूजर के ट्वीट पर गुरमेहर मामले में रणदीप हुड्डा पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया कि हरियाणा के हैं ना, महिलाओं के उत्थान की कोशिश कर रहे हैं। इसके कुछ ही देर बाद बबीता ने लि,'हरियाणा की ही हैं हम फोगाट बहनें भी, क्या जानती हैं आप हरियाणा के बारें में।'

बता दें कि इसके पहले वीरेंद्र सहवाग ने भी गुरमेहर पर तंज कसा। सहवाग ने गुरमेहर कौर की तरह ही हाथों में तख्ती लिए हुए ट्वीट किया। इस तख्ती पर लिखा, 'मैंने दो बार ट्रिपल सेंचुरी नहीं लगाई, मेरे बैट ने लगाई।' इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, 'बैट में है दम! हैशटैग भारत जैसा कोई नहीं।'

यह भी पढ़ें- रामजस हिंसा पर बढ़ी तकरार: ABVP के 'तिरंगा मार्च' और 'कैंपस में गुंडागर्दी' के खिलाफ वामपंथी छात्र संगठनों ने कसी कमर

गौरतलब है कि 22 फरवरी 2017 को रामजस कॉलेज के सेमिनार में जेएनयू के छात्र और राजद्रोह के मामले में आरोपी उमर खालिद को वक्ता के तौर पर बुलाया गया था, जिसका एबीवीपी के छात्रों ने विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन में करीब 20 छात्र घायल हो गए थे। डीयू की छात्रा और करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर ने फेसबुक पर हंगामे के बारे में वीडियो पोस्ट किया।

गुरमेहर ने अपना फेसबुक प्रोफाइल भी बदल दिया था और कैप्शन में लिखा था, 'मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हूं और एबीवीपी से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। देश का हर छात्र मेरे साथ है.. #StudentsAgainstABVP।' कुछ ही देर बाद गुरमेहर का पोस्ट वायरल हो गया।