रामजस विवाद: रिजिजू को गुरमेहर कौर का जवाब, बिना नाम लिए सहवाग पर भी साधा निशाना

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू के बयान को लेकर गुरमेहर कौर ने जवाब दिया है। कौर ने कहा, 'मेरे पास अपना दिमाग है और कोई इसे बहका नहीं रहा है। मैं कोई राष्ट्रविरोधी नहीं हूं।'

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
रामजस विवाद: रिजिजू को गुरमेहर कौर का जवाब, बिना नाम लिए सहवाग पर भी साधा निशाना

गुरमेहर कौर (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू के बयान को लेकर गुरमेहर कौर ने जवाब दिया है। कौर ने कहा, 'मेरे पास अपना दिमाग है और कोई इसे बहका नहीं रहा है। मैं कोई राष्ट्रविरोधी नहीं हूं।' 

Advertisment

परोक्ष रुप से क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं दुखी हूं। यह वह लोग हैं जिनके लिए आप मैच में तालियां बजाते हैं और ये आपके पिता की मौत पर आपको ट्रोल करते हैं।'

इससे पहले रामजस विवाद पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा था, 'इस नौजवान लड़की के दिमाग में गंदगी कौन भर रहा है? एक मजबूत सशस्त्र बल युद्ध को रोकता है। भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन भारत जब भी कमजोर था तब हमले हुए।'

और पढ़ें: रामजस विवाद: किरण रिजिजू ने पूछा, कारगिल शहीद की बेटी के दिमाग में कौन जहर भर रहा है?

आरएसएस समर्थित छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्र संगठन आइसा के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर ने 'मैं एबीवीपी से नहीं डरती' का कैंपेन चलाया था, जिसके बाद उन्हें चौतरफा समर्थन मिल रहा है।

कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवान की बेटी गुरमेहर कौर को कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट का भी समर्थन मिला है। राहुल गांधी ने कहा कि वह असहिष्णुता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कौर की तारीफ करते हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'किसी भी डर की स्थिति में हम हमारे छात्रों के साथ खड़े हैं। आक्रोश और असहिष्णुता के खिलाफ उठने वाली हर आवाज में एक गुरमेहर कौर होगी।'

और पढ़ें: गुरमेहर कौर को मिला कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी का समर्थन

इस बीच यह मामला अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग की शक्ल ले चुका है। कांग्रेस के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस ने कभी भी संवैधानिक अधिकारों का सम्मान नहीं किया और उसने आपातकाल लगाया। लेकिन वह अब बोलने की आजादी और उसके अधिकारों के बारे में बात कर रही है।

नायडू ने कहा, 'संविधान हमें बोलने और लिखने की आजादी देता है लेकिन इसका इस्तेमाल सामाजिक तनाव फैलाने और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं किया जा सकता।'

और पढ़ें: रामजस विवाद पर बोले वेंकैया नायडू, विश्विद्यालयों को अलगाववादियों की प्रयोगशाला बनने दिया जाए?

Source : News State Buraeu

Ramjas Protests ABVP Kiren Rijiju Gurmehar Kaur
      
Advertisment