गुरमीत सिंह के डेरे की आज तलाशी ली जाएगी। इस बात को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने निर्देश जारी किया है। हरियाणा सरकार ने एक न्यायिक अधिकारी की निगरानी में सर्च ऑपरेशन की इजाजत हाई कोर्ट से मांगी थी।
कोर्ट ने इस बात की मंजूरी राज्य सरकार को दे दी है। कोर्ट की तरफ से एक रिटायर्ड सेशन जज को न्यायिक अधिकारी बनाया गया है। उन्हीं की अगुआई में राज्य सरकार डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की तलाशी लेगी।
तलाशी को देखते हुए प्रशासन ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। डेरा सच्चा सौदा के आसपास के इलाकों में अब भी कर्फ्यू जारी है। सर्च ऑपरेशन की वीडियाग्राफी भी की जाएगी।
कोर्ट की ओर से तलाशी के लिए नियुक्त किए गए कमिश्नर अनिल कुमार सिंह पनवार भी सिरसा पहुंच चुके हैं। सिरसा के डिप्टी कमिश्नर प्रभजोत सिंह ने बताया कि तलाशी अभियान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्रभजोत सिंह ने बताया, 'डेरे की तलाशी के लिए संबंधित लोगों को काम दे दिया गया है। हमारे पास सीआरपीएफ की 41 कंपनियां और सेना तथा पुलिस के 4 कॉलम मौजूद हैं।'
डेरा सिरसा शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर दो परिसरों (600 एकड़ और 100 से अधिक एकड़) में फैला हुआ है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस के सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को डेरा परिसरों के बाहर तैनात किया गया है।
सिरसा मुख्यालय के पास बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते और श्वान दस्ते को भी तैनात किया गया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau