नई दिल्ली:
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने अपने अनुयायियों से अपील की है कि वो शांति बनाए रखें और अपने घर वापस चले जाएं। वीडियो मैसेज में दिये गए अपने इस संदेश में उन्होंने कानून का सम्मान करने की भी अपील की है।
नाबालिग से यौन शोषण से जुड़े एक मामले में आज फैसला आना है। इसके मद्देनज़र सिरसा और पंचकुला में उनके समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया और कानून-व्यवस्था के खराब होना की आशंका भी है।
सिरसा और पंचकुला के आसपास के गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और पूरे इलाके में अर्धसौनिक बलों की तैनाती की गई है।
देर रात वहां से उनके अनुयायियों को हटाने की भी कोशिश की गई लेकिन उनके समर्थक और अनुयायी वापस अपने घर नहीं जा रहे हैं। इस बीच राम रहीम ने एक विडियो जारी कर शांति बनाए रखने की अपील की है।
और पढ़ें: लद्दाख में सड़क बनाना भारत के लिए खुद को तमाचा मारने जैसा-चीन
राम रहीम ने विडियो संदेश में कहा है, 'मैंने लोगों को पंचकूला जाने के लिए मना किया था। मैंने शांति बनाए रखने की अपील भी की थी। फैसला मुझे सुनना है। मैं स्वयं जाकर अदालत का फैसला सुनूंगा। हमें कानून का सम्मान करना चाहिए। शांति बनाए रखें।'
सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के एक दिन पहले गुरुवार को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में तीन दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में करीब 15,000 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ और पंचकुला तक और लोगों को पहुंचने से रोकने के लिए दो दिन के लिए अपनी बसों की सेवा रोक दी है।
और पढ़ें: पंजाब-हरियाणा में तनाव के बीच राम रहीम ने की शांति की अपील, 22 ट्रेनें हुईं रद्द
डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता चमकौर सिंह ने सरकार से अपील की है कि इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया जाए, ताकि राम रहीम का विडियो और ट्वीट मोबाइल पर भेजा जा सके।
उन्होंने कहा, 'संगत को तभी भरोसा होगा कि वास्तव में गुरु जी ने ही अनुयायियों को घर लौटने की अपील की है।'
और पढ़ें: इंफोसिस में नंदन नीलेकणि की वापसी, बने बोर्ड के नये चेयरमैन