जेल में राम रहीम को मिल रही है वीआईपी ट्रीटमेंट, जेल मंत्री ने दी सफाई

रोहतक जेल से बेल पर बाहर आए एक कैदी राहुल जैन का कहना है बलात्कारी बाबा राम रहीम को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दी जा रही है।

रोहतक जेल से बेल पर बाहर आए एक कैदी राहुल जैन का कहना है बलात्कारी बाबा राम रहीम को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दी जा रही है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जेल में राम रहीम को मिल रही है वीआईपी ट्रीटमेंट, जेल मंत्री ने दी सफाई

गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)

रोहतक जेल से बेल पर बाहर आए एक कैदी राहुल जैन का कहना है बलात्कारी बाबा राम रहीम को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दी जा रही है।

Advertisment

राहुल के मुताबिक जब से राम रहीम जेल में आया है तब से हम बाकी के कैदियों पर पाबंदियां बढ़ गई हैं। हम लोग आसानी से जेल में घूम नहीं सकते। राहुल ने बताया कि हमने आज तक उसे देखा नहीं है, सिर्फ ये जानते हैं कि वो इस जेल में बंद हैं।

हालांकि राहुल के इस दावे को हरियाणा के जेल मंत्री ने खारिज कर दिया है। राहुल ने यह भी दावा किया कि बाकी कैदियों से परिजन सिर्फ 20 मिनट के लिए मिल सकते हैं, वहीं उनसे मिलने वालों को दो-दो घंटे के लिए समय दिया जाता है।

और पढ़ेंः प्रद्युम्न हत्याकांड: आरोपी छात्र के पिता का दावा- बेटा बेगुनाह है, CBI ने यातनाएं दी

राहुल ने यह भी बताया कि राम रहीम जेल में कोई काम भी नहीं करता है। बाकी के कैदियों की तरह मैंने उसे काम करते हुए नहीं देखा है।

इस मामले पर हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवर ने कहा कि जेल में राम रहीम को कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दी जा रही है। बैरक्स के बीच काफी दूरी है। कैदी आपस में बातचीत भी नहीं कर सकते हैं। बताने वाले ऐसे ही दावा कर रहे हैं।

राम रहीम फिलहाल रोहतक जेल में बंद है।

और पढ़ेंः हरियाणा: भिवानी में पांच साल की बच्ची से रेप, आरोपी फरार

Source : News Nation Bureau

vip treatment in jail Dera Sacha Sauda rapist Gurmeet Ram Rahim
Advertisment