सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वॉर्टर में आज तलाशी अभियान, कर्फ्यू में नहीं मिलेगी ढील

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद डेरा के मुख्यालय की तलाशी होनी है। इस सर्च ऑपरेशन की वीडियाग्राफी भी की जाएगी। डेरा सच्चा सौदा के आसपास के इलाकों में अब भी कर्फ्यू जारी है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वॉर्टर में आज तलाशी अभियान, कर्फ्यू में नहीं मिलेगी ढील

डेरा सच्चा सौदा की होगी तलाशी

हरियाणा के सिरसा डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की शुक्रवार से होने वाली तलाशी को देखते हुए प्रशासन ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। डेरा सच्चा सौदा के आसपास के इलाकों में अब भी कर्फ्यू जारी है।

Advertisment

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद डेरा के मुख्यालय की तलाशी होनी है। इस सर्च ऑपरेशन की वीडियाग्राफी भी की जाएगी।

माना जा रहा है कि इस सर्च ऑपरेशन में गुरमीत सिंह से जुड़ी कई और हैरान करने वाली जानकारियां सामने आ सकती हैं।

कोर्ट की ओर से तलाशी के लिए नियुक्त किए गए कमिश्नर अनिल कुमार सिंह पनवार भी सिरसा पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें: गौरी लंकेश हत्या मामला: BJP की सफाई, कहा- PM मोदी 'फ्रॉड' के आरोपी राहुल को भी फॉलो करते हैं

सिरसा के डिप्टी कमिश्नर प्रभजोत सिंह ने बताया कि तलाशी अभियान के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और योजना भी बना ली गई है।

प्रभजोत सिंह ने कहा, 'डेरे की तलाशी के लिए संबंधित लोगों को काम दे दिया गया है। हमारे पास सीएपीएफ की 41 कंपनियां और सेना तथा पुलिस के 4 कॉलम मौजूद हैं। हमारा सर्च ऑपरेशन कल सुबह से शुरू होगा।'

बता दें कि डेरा सिरसा शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर दो परिसरों (600 एकड़ और 100 से अधिक एकड़) में फैला हुआ है।

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस के सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को डेरा परिसरों के बाहर तैनात किया गया है। सिरसा मुख्यालय के पास बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते और श्वान दस्ते को भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: शाह का कलिंग फतह का ऐलान, अपने दम पर ओडिशा चुनाव लड़ेगी BJP

इस विशाल डेरा मुख्यालय में एक स्टेडियम, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, एक रिसॉर्ट, मकान, बाजार और अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं। डेरा प्रमुख के (लगभग 100 एकड़) और उनके परिवार के सदस्यों के विशाल बंगले भी अंदर ही स्थित हैं।

गौरतलब है कि दो साध्वियों से रेप के दोषी राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है। दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला और हरियाण-पंजाब सहित दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा की व्यापक खबरें आई थीं।

HIGHLIGHTS

  • पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने दिया है डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में तलाशी का आदेश
  • डेरा के आसपास के इलाकों में अब भी जारी है कर्फ्यू, तलाशी से पहले सीएपीएफ की 41 कंपनियां तैनात
  • दो साध्वियों से रेप के आरोप में गुरमीत सिंह को मिली है 20 साल की सजा

Source : News Nation Bureau

Dera Sacha Sauda Sirsa Haryana Gurmeet Ram Rahim
      
Advertisment