/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/05/62-muthbher.jpg)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सेना के बीच जारी मुठभेड़ में 1 आतंकवादी के मारा गया है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
UPDATE: 1 terrorist killed and one army jawan injured in an encounter between security forces and terrorists in J&K's Shopian, ops continue.
— ANI (@ANI_news) November 5, 2016
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में गोलियों की आवाज सुनी गई थी। गोलियों की आवाज सुने जाने के बाद सेना और पुलिस बलों डबजान इलाके को घेर लिया। इलाके में छानबीन की जा रही थी।
#FLASH Gunshots heard in Jammu and Kashmir's Shopian district after the army and police forces cordoned off Dubjan area.
— ANI (@ANI_news) November 5, 2016
हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से धाटी में हिंसा भड़की हुई है। बीते 9 जुलाई को बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। हिंसा में अब तक 80 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है।