/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/03/46-kashmir.jpg)
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पंथा चौक पर एक बंदूकधारी ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार इस हमले में तीन जवान घायल हो गए। फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है और तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीआरपीएफ पीआरओ अधिकारी बी चौधरी ने बताया,' हमारी टुकड़ियों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था, जब आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में 6 जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।' चौधरी ने आगे कहा कि ये संवेदनशील समय है, अलगाववादियों मे चुनाव का बहिष्कार किया है। हम हाई अलर्ट पर है। सीआरपीएफ अपनी ड्यूटी कर रही है। इस हमले में एक लड़की भी घायल हो गई है।
Gunmen attack CRPF convoy near Pantha Chowk in Srinagar, 3 CRPF personnel injured.(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/I9F5x6cHHR
— ANI (@ANI_news) April 3, 2017
इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिवारों को दी 1.08 करोड़ रुपए की मदद
It's a sensitive time,Separatists have called for boycott of elections. We are on high alert; CRPF is doing its duty: B Chaudhary,PRO,CRPF pic.twitter.com/0ljicUcqIO
— ANI (@ANI_news) April 3, 2017
बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। उनके दौरे के ठीक बाद आतंकवादियों ने ड्यूटी से वापस आ रहे पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया था। इस हमले में 1 जवान शहीद और 11 लोग घायल हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: अक्षय के बाद बर्थडे गर्ल साइना नेहवाल ने शहीद जवानों के परिजनों को 6 लाख रुपये देने का किया ऐलान
Source : News Nation Bureau