जम्मू कश्मीरः अनंतनाग के लारनू में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. वहीं, शुक्रवार को बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यहां करीब दो से तीन आतंकी घेरे में आ गए थे.

अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. वहीं, शुक्रवार को बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यहां करीब दो से तीन आतंकी घेरे में आ गए थे.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Ananthnag

अनंतनाग के लारनू में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर( Photo Credit : फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Ananthnag) के लारनू इलाके में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले शुक्रवार को बडगांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यहां करीब दो से तीन आतंकी घेरे में आ गए थे. जानकारी के मुताबिक, ये एनकाउंटर बडगाम जिले के नागम चाडूरा इलाके में हुआ था. 

Advertisment

आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. बुधवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां में ऑपरेशन चलाकर दो आतंकियों को ढेर किया था. कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से आतंकी लगातार सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में अब तक कई आतंकी ढेर हो चुके हैं. इसी महीने में शोपियां, बडगाम, श्रीनगर, कुलगाम समेत अन्य इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा है.

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir जम्मू कश्मीर अनंतनाग आतंकी मुठभेड़ Ananthnag
      
Advertisment