बिहार के मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, लाल दरवाजा मोहल्ला स्थित भाजपा नेता अरुण यादव के घर से लगातार दो गोली चलने की आवाज आई। गोली चलने की आवाज सुनकर जब लोग वहां इकट्ठे हुए और उनके कमरे में देखा गया तो अरूण यादव (40) और उनकी पत्नी प्रीति देवी (35) के शव पड़े थे। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जब उसे तोड़ा गया तो पत्नी प्रीति देवी का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था जबकि उनके पति का शव बिस्तर पर था।
आशंका जताई जा रही है कि भाजपा नेता ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार खुदकुशी ली।
अरुण यादव भाजपा के ओबीसी मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष थे जबकि प्रीति कुमारी मुंगेर नगर निगम के होने वाले चुनाव में मेयर पद के लिए प्रचार प्रसार में जुटी थी।
कोतवाली के थाना प्रभारी डी के पांडेय ने बताया कि हत्या और आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक कट्टा और गोली बरामद की गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS