बिहार में शादी समारोह में डांस कर लौट रही नर्तकी को बदमाशों ने मारी गोली

बिहार में शादी समारोह में डांस कर लौट रही नर्तकी को बदमाशों ने मारी गोली

बिहार में शादी समारोह में डांस कर लौट रही नर्तकी को बदमाशों ने मारी गोली

author-image
IANS
New Update
Gun point

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक नर्तकी को उस समय गोली मार दी गई, जब वह एक शादी समारोह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रही थी। इस घटना में नर्तकी घायल हो गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीरो की रहने वाली संजना कुमारी गुरुवार की रात सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर गांव में एम शादी समारोह में प्रोग्राम करने के बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ की एक नर्तकी सहित कुछ अन्य लोगों के साथ एक चार पहिया वाहन से वापस लौट रही थी।

इसी दौरान चरपोखरी के बरनी मोड़ के समीप हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रूकवाकर गाड़ी के शीशे पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इसमें एक गोली संजना कुमारी को जा लगी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

चरपोखरी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि बदमाशों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है, जो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जख्मी हालत में नर्तकी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment