जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को भारतीय सेना के एक जवान ने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा में केरन तहसील के कछल गांव में 6 राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार गुरजीत सिंह ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
एक सूत्र ने कहा, पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है। सिपाही को यह कदम उठाने के लिए किन हालात ने प्रेरित किया, इसका पता लगाया जा रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS