logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

बिहार में नक्सलियों ने की 2 लोगों की गोली मारकर हत्या

बिहार में नक्सलियों ने की 2 लोगों की गोली मारकर हत्या

Updated on: 26 Aug 2021, 10:50 AM

जमुई:

बिहार में नक्सलियों ने बुधवार की रात जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि चकाई थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र टोला पहाड़ के बाराटांड़ गांव में बुधवार की रात 25 से 30 की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया और दो ग्रामीणों को अपने कब्जे में ले लिया।

इसके बाद नक्सलियों ने कुछ देर ले जाने के बाद दोनों की गोली मारकर और फिर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान चोपाय हेंब्रम और अर्जुन हेंब्रम के रूप में की गई है। दोनों पिता और पुत्र बताए जा रहे हैं।

इधर, सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोडा है, जिसमें हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दोनों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की बात कही है।

जमुई के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि दो लोगों की हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पहाड़ी और सुदूरवर्ती क्षेत्र है। नक्सलियों की खिलाफ छापेमारी अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.