/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/12/gun-point-621.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के मोंगलकोट इलाके के लकुरिया में सोमवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के मोंगलकोट ब्लॉक अध्यक्ष आशिम दास की हत्या कर दी गई।
शुरूआती रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना रात 9.30 बजे की है, जब दास मोटरसाइकिल से काशेमनगर से मंगलकोट जा रहे थे। रास्ते में लकुरिया के पास कुछ लोगों ने उसे बुलाया और जब उसने अपनी मोटरसाइकिल रोकी तो उसे बहुत करीब से गोली मार दी गई।
दास को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। हत्या की जांच के लिए पूर्वी बर्दवान जिले के एसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया लेकिन स्थानीय भाजपा नेताओं ने दावा किया कि यह तृणमूल कांग्रेस के आंतरिक मतभेदों का परिणाम है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us