Advertisment

गुलमर्ग में लगातार दूसरे वर्ष इग्लू कैफे खोला गया

गुलमर्ग में लगातार दूसरे वर्ष इग्लू कैफे खोला गया

author-image
IANS
New Update
Gulmarg Igloo

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

कोलाहोई ग्रीन होटल और रिजार्ट्स की ओर से गुलमर्ग में शुरू किए गए देश के पहले इग्लू कैफे को शुक्रवार को खोला गया। इस कैफे को लगातार दूूसरे वर्ष खोला गया है और यह पिछले वर्ष की तुलना में काफी बड़ा है।

इग्लू कैफे के प्रबंधकों ने कहा कि स्नो कैफे की अवधारणा स्विट्जरलैंड, फिनलैंड और कनाडा में एक बड़ी सफलता रही है तथा गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में इग्लू कैफे को लोगों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली है।

इस साल का इग्लू 38 फीट ऊंचा और 44 फीट व्यास का है और इसमें करीब 36 मेहमानों की क्षमता है। पिछले साल स्नो कैफे 12.5-फीट ऊंचा और 22-फीट व्यास का था जिसमें एक बार में 16 मेहमान चार टेबल पर बैठ सकते थे।

इस साल के इग्लू का निर्माण सैयद वसीम शाह के नेतृत्व में लगभग 20 सदस्यों की एक टीम ने लगातार शिफ्टों में काम करके किया है। यह प्रोजेक्ट दो महीने में पूरा हुआ और इसमें बर्फ पर बैठे व्यक्ति को गर्माहट महसूस कराने के लिए भेड़ की खाल का इस्तेमाल किया गया है, जबकि टेबल और बेंच सभी बर्फ से बने हैं।

शुक्रवार को हुए इसके उद्घाटन को देखते हुए लोगों ने काफी पहले ही टेबल बुक कर लिए थे और इसके इस माह के अंत तक चालू रहने की संभावना है।

प्रबंधन का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे है और उन्होंने गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment