Advertisment

पोखरी ब्लाक के सुगी गांव में गुलदार का आतंक, एक ही रात में मारी 36 बकरियां

पोखरी ब्लाक के सुगी गांव में गुलदार का आतंक, एक ही रात में मारी 36 बकरियां

author-image
IANS
New Update
Guldar terror

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पहाड़ों में गुलदार की दहशत थमने का नाम नहीं लग रही है। आलम यह है कि लोग शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। चमोली जिले में पोखरी ब्लाक के सुगी गांव में गुलदार ने एक ही रात में 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया।

सूचना मिलने पर वन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि गुलदार खिड़की तोडकर बकरियों तक पहुंचा। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद टीम ने बताया कि रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी। मानकों के अनुसार जो भी मुआवजा होगा, दिया जाएगा।

ग्राम प्रधान सूगी स्मिता खत्री ने कहा कि पीडीत बकरी पालक जल्द से जल्द आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जानी की मांग की है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment