गुजरात के कच्छ में समुद्री मार्ग द्वारा सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की खबर है। जिसके मद्देनजर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। कच्छ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ए के जडेजा ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जानकारी साझा की थी कि कम से कम दो नौकाएं जिले के पश्चिमी तट पर जखाउ बंदरगाह पर पहुंचने की खबर है, जिनमें से एक पर पाकिस्तानी नागरिक सवार है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक इन आतंकियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक भी हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को कुछ जानकारी मिली और उन्होंने कल रात इसे कच्छ पुलिस के साथ साझा किया, उसके अनुसार एक नौका आंध्र प्रदेश के एक बंदरगाह से जखाउ के पास अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) की ओर बढ़ गई थी।
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु संकट Live: सीएम ई. पलानीसामी आज विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत, सचिवालय पहुंचे
इसके साथ ही इन आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। भारत-पाक सीमा से जुड़े रास्तों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। एयरपोर्ट और स्कूलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा आर्मी कैंप में भी सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दी गई है। जिसके मद्देनजर जगह-जगह पर वाहनों की तलाश भी की जा रही है।
IB ने इस बाबत गुजरात सरकार को सावधान करते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी चलाया गया है। कच्छ को लेकर खुफिया एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट जारी किया था।
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने विधान सभा में नहीं पढ़ी पूरी स्पीच, विवाद शुरू
कुछ समय पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी नाव को जब्त किया था। हाल के दिनों में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली यह चौथी नाव थी। अधिकारियों के अनुसार, कच्छ के सर क्रीक में मछली पकड़ने वाली एक पाकिस्तानी नाव मिली। इसमें कितने लोग सवार थे और कहां गए इसका पता लगाया जा रहा है।
Source : News Nation Bureau