logo-image

अंबाजी मंदिर में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने चढ़ाया डिजिटल चढ़ावा

रुपानी ने अंबाजी देवस्थान ट्रस्ट की ओर से शुरू किए गए 'डिजिटल डोनेशन' सिस्टम का उद्घाटन किया। इस सिस्टम के जरिए दानकर्ता अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए मंदिर में दान कर सकेंगे।

Updated on: 29 Nov 2016, 10:10 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद आम लोगों के बीच कैश रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के मकसद से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने मंगलवार को अंबाजी मंदिर में 'डिजिटल डोनेशन' का उद्घाटन किया। रूपानी ने मंदिर में अपनी पत्नी के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर 31,000 रुपये दान में दिए।

रुपानी अपनी पत्नी अंजलीबेन के साथ बनासकांठा जिले के प्रसिद्ध मंदिर पहुंचे और आरती की।

इसी दौरान रुपानी ने अंबाजी देवस्थान ट्रस्ट की ओर से शुरू किए गए 'डिजिटल डोनेशन' सिस्टम का उद्घाटन किया। इस सिस्टम के जरिए दानकर्ता अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए मंदिर में दान कर सकेंगे।

मंदिर की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कार्ड के लिए स्वाइप मशीन प्रसाद केंद्र और मंदिर के निरीक्षक के कार्यालय में रखे गए हैं।

मीडिया से बात करते हुए रुपानी ने कहा कि लोग अगर कैश रहित सिस्टम को अपनाना शुरू कर देंगे तो परेशानी नहीं होगी और पश्चिमी देशों में यह बेहद लोकप्रिय है।