गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी दिन ब दिन और दिलचस्प होता जा रहा है। यहां प्रचार के दौरान अलग-अलग तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं। बीजेपी ने भी दिलचस्प तरीका अपनाते हुए चुनाव प्रचार में जादूगरों को मैदान में उतारा है।
अब जादूकर गुजरात के ग्रामीण इलाकों में बीजेपी के लिए वोट मांगंगे और सरकार के विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाएंगे।
गुजरात के ग्रामीण इलाकों में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए बीजेपी ने इन जादूगरों का सहारा लेते हुए मैजिक कैंपेन शुरू किया है।ॉ
इस मैजिक कैंपेन के तहत 36 जादूगर हर रोज 800 गांव जाएंगे और 20 दिनों में 144 सीटों में आने वाले गांवों को कवर करेंगे। गांव पहुंच कर ये जादूगर अपने मैजिक के जरिए लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करेंगे।
और पढ़ें: खौफनाक हुआ 'पद्मावती' का विरोध, जयपुर के किले पर लटका मिला शव
माना जा रहा है कि गुजरात के शहरी क्षेत्रों में मोदी मैजिक अब भी बरकरार है.. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में मोदी मैजिक को चुनौती दिख रही है.. इसलिए अब जादूगरों के मैजिक के जरिए बीजेपी वोट पाने की कोशिश में लगी है। उधर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि.. बीजेपी खुद जादूगरों की पार्टी है..
2014 लोकसभा चुनाव में चाय वाले तंज़ को बीजेपी ने चुनावी कैंपेन बनाकर जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस के जादूगर वाले तंज के बाद बीजेपी ने इसे चुनावी कम्पैन के लिए इस्तेमाल कर लिया है। अब ये जादूगर बीजेपी के लिए क्या जादू करते हैं। ये देखना दिलचस्प होगा।
और पढ़ें: नजरबंद हाफिज सईद हुआ रिहा, कहा-कश्मीर की आजादी के लिए लड़ता रहूंगा
Source : News Nation Bureau