आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में गुर्जरों ने रेल रोको आंदोलन का किया ऐलान

ओबीसी वर्ग में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज ने 15 मई से रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में गुर्जरों ने रेल रोको आंदोलन का किया ऐलान

किरोड़ी सिंह बैंसला (ANI)

राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार को एक बार फिर से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज ने 15 मई से रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है।

Advertisment

गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि सरकार हमें 5 प्रतिशत का आरक्षण मुहैया करा रही है लेकिन हमारे साथ हर प्रकार की नियुक्ति में अन्याय हो रहा है। हम इसके खिलाफ 21 मई से पहले पटौली, पीपलखेड़ा, दौसा, सिकंदरा, कौटपुतली, अजमेर, पाली, जालौर, भिलवाड़ा और सवाई माधोपुर में आंदोलन करेंगे। 

बता दें कि गुर्जरों ने इस बार का आंदोलन भरतपुर के बयाना अड्डा गांव से करने का ऐलान किया है जो कि दिल्ली-मुंबई को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक के करीब है।

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने रविवार को तारीख का ऐलान किया।

वहीं समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने कहा कि सरकार ने हमें आरक्षण दिलाने के लिए गंभीर प्रयास नहीं किये।

उन्होंने कहा,' कोर्ट ने बिल खारिज किया उस पर पुनर्विचार याचिका भी दायर नहीं की गई। हमारी मांग 50 फीसदी के भीतर ओबीसी में वर्गीकरण कर आरक्षण देने की है। ऐसे में हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई चारा नहीं है।'

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव : पीएम मोदी बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिए करेंगे बात

Source : News Nation Bureau

protest for reservation rail roko protest Gurjar protest
      
Advertisment