नई दिल्ली:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के राजनीतिक विरोधी भले ही ये कहें कि देश में उनके लिए क्रेज़ ख़त्म हो गया है लेकिन हक़ीकत तो कुछ और ही बयां कर रहा है।
गुजरात के भरूच में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान जो कुछ हुआ उससे तो यही लगता है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के लिए युवाओं में अब भी क्रेज़ बरकरार है।
दरअसल बुधवार को राहुल गांधी के रोड शो के दौरान एक युवती ने राहुल की गाड़ी पर चढ़कर उनके साथ सेल्फी निकलवाई।
युवती पहले गाड़ी को रुकवा कर उस पर चढ़ गई। बाद में उसने भीड़ में खड़े अपने किसी जानने वाले से फूलों का गुलदस्ता लिया और राहुल गांधी को भेंट किया।
खुल चुकी है मोदी के गुजरात मॉडल की पोल, चुनाव में BJP को लगेगा करंट: राहुल
युवती ने पहले राहुल गांधी के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने राहुल गांधी के साथ सेल्फ़ी ली।
#WATCH: A girl gets onto Congress Vice President Rahul Gandhi's vehicle during his roadshow in #Gujarat's Bharuch, takes a selfie with him pic.twitter.com/blEnRXS2FK
— ANI (@ANI) November 1, 2017
सेल्फ़ी लेने के बाद वो युवती गाड़ी से नीचे उतर गई। इस दौरान राहुल गांधी और उनके सुरक्षाकर्मियों ने युवती को गाड़ी से सावधानीपूर्वक नीचे उतारा।
ज़ाहिर है कि पीएम मोदी और उनके प्रशंसकों द्वारा सेल्फी लेने की कई घटनाओं के बारे में आप पहले भी सुन चुके हैं लेकिन ये पहला मौक़ा है जब सार्वजनिक तौर पर किसी ने राहुल गांधी के साथ सेल्फ़ी निकलवाई हो।
गुजरात चुनाव: हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को दी आरक्षण पर सोचने के लिए 7 नवंबर तक की मोहलत