गुजरात: भानवगर-सोमनाथ राजमार्ग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 24 घायल

बताया जा रहा है कि एक तेज़ रफ़्तार ट्रक अचानक ही भानवगर-सोमनाथ राजमार्ग पर बने पुल पर फिसल गया। दुर्घटना अमरेली के रजुला में शुक्रवार रात हुई है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
गुजरात: भानवगर-सोमनाथ राजमार्ग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 24 घायल

सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

गुजरात के अमरेली में भानवगर-सोमनाथ राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं।

Advertisment

हालांकि यह शुरुआती जानकारी है इसलिए आगे आकड़ों में बदलाव हो सकता है।

बताया जा रहा है कि एक तेज़ रफ़्तार ट्रक अचानक ही भानवगर-सोमनाथ राजमार्ग पर बने पुल पर फिसल गया। दुर्घटना अमरेली के रजुला में शुक्रवार रात हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया। जिसके थोड़ी देर बार राहत और बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गई।

सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज़ चल रहा है।

और पढ़ें- सचिन ने आईसीसी के इस नियम की आलोचना, वनडे में दो गेंदों का इस्तेमाल तबाही के साधन जैसा

Source : News Nation Bureau

Gujarat Accident Rajula Amrelis Bhavnagar Somnath highway Truck skid off
      
Advertisment