/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/12/PATEL-77.jpg)
सरदार पटेल की प्रतिमा बनकर हुई तैयार
गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे बन रही दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 182 मीटर ऊंची मूर्ति बनकर तैयार हो गई है. अब प्रतिमा को अंतिम फिनिशिंग देने का काम चल रहा है. 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) का उद्घाटन सरदार पटेल के जन्मदिवस पर 31 अक्टूबर को किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 'सपने' का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी चाहते थे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक ऐसी प्रतिमा बने, जो विश्व में सबसे ऊंची हो. जो अब बनकर तैयार हो गया है.
#Gujarat: Sardar Vallabhbhai Patel's 'Statue of Unity' at Narmada bank being given final touches. It will be inaugurated on Sardar Patel's birth anniversary on October 31 by PM Narendra Modi pic.twitter.com/xfPTeLdOLz
— ANI (@ANI) October 12, 2018
बता दें कि मूर्ति को लेकर काफी विवाद भी हुआ. कांग्रेस ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को मेड इन चाइन कहा, जिसपर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कांग्रेस सरदार वल्लभ भाई पटेल की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को मेड इन चाइना कहकर उनका अपमान कर रही है.
31 अक्टूबर को ही सरदार पटेल की इस प्रतिमा के साथ ही श्रेष्ठ भारत भवन की भी शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही पर्यटकों लिए एक वैली तैयार की गई है. दिलचस्प बात यह है कि स्टैच्यू के अंदर दो लिफ्ट बनाई गयी है जो पर्यटकों को ऊपर तक ले जाएगी. वहां से वो बेहतरीन नजारा देख सकेंगे. इसके साथ ही सरदार पटेल प्रतिमा के अंदर एक गैलरी भी बनाई गई है. यहां से पर्यटकों को सरदार पटेल बांद और वैली का नजारा भी देखने को मिलेगा.
और पढ़ें : राहुल ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को मेड इन चाइना कहकर पटेल का अपमान किया: मोदी
Source : News Nation Bureau