गुजरात रेपकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, बिहार के बक्सर से गिरफ्तार

गुजरात के साबरकांठा जिले में बीते 28 सितम्बर को मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गुजरात के साबरकांठा जिले में बीते 28 सितम्बर को मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गुजरात रेपकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, बिहार के बक्सर से गिरफ्तार

रेप को आरोपी (फोटो-ANI)

गुजरात के साबरकांठा जिले में बीते 28 सितंबर को मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की बिहार के बक्सर से गिरफ़्तारी हुई है. बच्ची के साथ हुई इस घिनौनी घटना के बाद गुजरात में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के लोगों को परेशान करने के कई मामले सामने आये थे. मॉब लिंचिंग के डर से भारी संख्या में लोग राज्य से पलायन करने लगे. जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए युवक की पहचान अनिल यादव के रूप में हुई है.  गुजरात पुलिस की टीम और बिहार एसटीएफ की टीम ने एक साथ छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

और पढ़ें: तस्वीरों में देखें अमृतसर रेल हादसे का खौफनाक मंज़र, जब चारों तरफ मच गई थी चीख-पुकार

गुजरात में उत्तर भारतियों को निशाना बनाये जाने पर राजनीतिक गलियारों में भी काफी हलचल हुई थी. बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर  अल्पेश ठाकोर को बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी पद से हटाने की मांग की थी.

बता दें कि 28 सितंबर को एक बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद राज्य के कई हिस्सों में जोरदार प्रदर्शन हुआ. इसके साथ ही उत्तर भारतीयों खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को शिकार बनाने और सोशल मीडिया पर नफरती संदेश फैलाए जाने के मामले भी सामने आये.

हिंसा की वजह से हजारों की संख्या में उत्तर भारतीय गुजरात छोड़कर घर की ओर लौट गए. इस मामले में हमला करने वाले लोगों में ज्यादातर ठाकोर समुदाय का नाम सामने आया. 

Source : News Nation Bureau

Bihar Gujrat gujrat violence
      
Advertisment