बिलकिस बानो केस: ओवैसी ने पूछा- फांसी की सजा देने के मामले में 'दोहरा मापदंड' क्यों?

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को दुष्कर्म के मामले में मृत्युदंड, खासकर दंगों के संदर्भ में, को लेकर 'दोहरे मापदंड' पर सवाल उठाए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बिलकिस बानो केस: ओवैसी ने पूछा- फांसी की सजा देने के मामले में 'दोहरा मापदंड' क्यों?

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को दुष्कर्म के मामले में मृत्युदंड, खासकर दंगों के संदर्भ में, को लेकर 'दोहरे मापदंड' पर सवाल उठाए।

Advertisment

बिलकिस बानो मामले में बंबई उच्च न्यायालय द्वारा 11 दोषियों के आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को दोषियों को मृत्युदंड देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करनी चाहिए।

सांसद ने कहा कि दोषियों ने गुजरात दंगों के दौरान मार्च 2002 में न केवल गर्भवती बिलकिस बानो के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसकी मासूम बच्ची का सिर पत्थर से दे मारा था, जिससे उसकी मौत हो गई। दंगाइयों ने बिलकिस की बहन, मां और परिवार के अन्य 11 सदस्यों को भी मार डाला था।

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह मामला दोषियों को मृत्युदंड दिए जाने के लिए बिल्कुल सही है।'

ओवैसी ने कहा कि हालांकि वह हाई कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन जानना चाहते हैं कि मृत्युदंड देने के मामले में 'दोहरा मापदंड' क्यों है?

और पढ़ें: बंबई हाईकोर्ट के फैसले पर बोलीं बिलकिस बानो, अब मैं 'निडर' होकर जी सकती हूं

उन्होंने कहा कि उन्होंने याकूब मेनन को मृत्युदंड दिए जाने के अदालत के फैसले का भी समर्थन किया था, हालांकि यह हर कोई जानता है कि 1993 के मुंबई बम विस्फोट में उसकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर संलिप्तता नहीं थी, पर अदालत को उसके खिलाफ परिस्थितिजन्य साक्ष्य मिले थे।

और पढ़ें: ओवैसी ने कहा- गोरक्षको को पर लगाम लगाए सरकार, आतंकवादी गतिविधियों को दे रहे हैं अंजाम

उन्होंने कहा कि गुजरात में जब बिलकिस बानो के साथ दुष्कर्म हुआ और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या की गई, नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे।

उन्होंने कहा कि चूंकि उनकी सरकार ने इस मामले में उचित जांच नहीं कराई, इसलिए सर्वोच्च न्यायालय ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया।

उन्होंने कहा, 'मैं मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की बात करने वाली मोदी सरकार से जानना चाहता हूं कि क्या वह बंबई हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी, ताकि दोषियों को मृत्युदंड मिल सके।'

HIGHLIGHTS

  • बिलकिस बानो केस में ओवैसी ने दुष्कर्म के लिए मृत्युदंड पर 'दोहरे मानदंडों' को लेकर सवाल उठाए
  • ओवैसी ने कहा, मोदी सरकार दोषियों की फांसी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करे

Source : IANS

AIMIM chief Asaduddin Owaisi Bilkis Bano case modi govt Gujarat riots
      
Advertisment