गुजरात राज्यसभा चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस के शह-मात के खेल के पीछे क्या है राजनीति

गुजरात से तीन राज्यसभा की सीटों के लिये हो रहा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार की साख दांव पर लगी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
गुजरात राज्यसभा चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस के शह-मात के खेल के पीछे क्या है राजनीति

गुजरात से तीन राज्यसभा की सीटों के लिये हो रहा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है। तीन सीटों में से बीजेपी के खाते में दो सीटें जानी तय हैं लेकिन मामला तीसरी सीट को लेकर फंस रहा है। इस सीट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार की साख दांव पर लगी है।

Advertisment

बीजेपी से अमित शाह और स्‍मृति ईरानी मैदान में हैं। लेकिन पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर आए बलवंत सिंह को बीजेपी ने अहमद पटेल के खिलाफ खड़ा कर दिया है।

अहमद पटेल की जीत को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही है क्योंकि कांग्रेस के कई विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी छोड़ दी है और उनके समर्थक विधायकों के क्रॉस वोटिंग की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।

आइये जानते हैं अहमद पटेल की जीत को लेकर संशय क्यों-

- कांग्रेस छोड़ चुके शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल के खिलाफ वोट दिया है। उन्होंने इसे स्वीकार भी किया है।

- कई दूसरे कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। कांग्रेस विधायक राघवजी पटेल और भोला पटेल ने स्वीकार भी किया है। पार्टी छोड़ चुके विधायक वैसे भी वोट नहीं दे रहे।

- एनसीपी विधायक कांधल जडेजा ने बीजेपी को वोट दिया है।

और पढ़ें: डाकोला विवादः चीन ने कहा भारत के खिलाफ 'छोटे युद्ध' को समर्थन नहीं

- जेडीयू के विधायक छोटू वसावा कांग्रेस को वोट दिया है, पार्टी ने उन्हें उनके पद से हटा भी दिया है।

बीजेपी के लिये गुजरात की राज्यसभा सीट जीतना ज़रूरी क्यों-

राज्यसभा में बीजेपी की स्थिति मज़बूत होगी। पार्टी को राज्यसभा में बहुमत नहीं है और बिल पारित करने के लिये विपक्ष पर वृनिर्भर रहना पड़ता है।

- इस जीत से अमित शाह की साख बढ़ेगी और पार्टी पर उनकी पकड़ मज़बूत होगी।

और पढ़ें: डाकोला विवादः नेहरू की तरह चीन को नजरअंदाज करने की भूल न करें नरेंद्र मोदी, नहीं तो होगी सैन्य कार्रवाई

-गुजरात में साल के अंत तक चुनाव हैं और पार्टी के जीतने की उम्मीद बढ़ जाएगी। बीजेपी ने 180 में 150 सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है।

अहमद पटेल के लिये जीत क्यों है ज़रूरी-

- अहमद पटेल की हार कांग्रेस खासकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की साख को नुकसान पहुंचाएगा।

- राज्यसभा में बीजेपी की सीटें ज्यादा हो गई हैं। ऐसे में पटेल की जीत से कांग्रेस को सदन में बीजेपी के खिलाफ ताकत मिलेगी।

- पटेल अपनी जीत से पार्टी में अपनी पकड़ मज़बूत कर पाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार के तौर पर बरकरार रह सकते हैं और विरोधिय़ों को शांत कर पाएंगे।

और पढ़ें: सीमा विवाद: भारत को घेरने के लिए नेपाल की असुरक्षा को हवा दे रहा चालबाज चीन

Source : News Nation Bureau

congress Ahmed Patel amit shah BJP
      
Advertisment