बीजेपी के 'बाहुबली' अमित शाह, गुजरात विधानसभा से संसद तक का सफर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्य सभा सांसद बने हैं। इससे पहले वे गुजरात विधानसभा में विधायक थे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्य सभा सांसद बने हैं। इससे पहले वे गुजरात विधानसभा में विधायक थे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बीजेपी के 'बाहुबली' अमित शाह, गुजरात विधानसभा से संसद तक का सफर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्य सभा सांसद बने हैं। इससे पहले वे गुजरात विधानसभा में विधायक थे। बुधवार को पार्टी प्रमुख के रूप में उनके तीन साल पूरे हो गए।

Advertisment

खास बात यह है कि इस खास मौके पर उनके गृह राज्य गुजरात के विधायकों ने उन्हें राज्यसभा में भेजकर विशेष तोहफा भेंट किया है। शाह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में शाह ने बीजेपी को 71 जबकि एनडीए को 73 सीटें जितवाने में काफी महत्वपूर्ण रोल अदा किया था। जीत के बाद अमित शाह को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था।

अपने तीन साल के कार्यकाल में अमित शाह ने पार्टी को एक नया मुकाम दिया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए और गोवा में सरकार बनाने में अमित शाह की भूमिका खास माना जाता है। कई ऐसी उपलब्धियां हैं शाह की जिस पर डालते हैं एक नजर।

अमित शाह, जिसने पार्टी को दिया नया मुकाम

  • अमित शाह के अध्यक्ष बनते ही पार्टी ने झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र में बीजेपी को जीत मिली और सरकार बनाने में कामयाब हुई।
  • गोवा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बहुमत न होने के बाद भी बीजेपी जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने में सफल रही।
  • पूर्वोत्तर के राज्य असम में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी। सर्बानंद सोनोवाल की अगुवाई में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाई।

इसे भी पढ़ेंः अहमद पटेल, कांग्रेस के 'चाणक्य' जिसने बीजेपी की नीति को कर दिया ध्वस्त

  • जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाने में भी अमित शाह की अहम भूमिका मानी जाती है।
  • बिहार में महागठबंधन से मिली हार के बाद नीतीश कुमार को इससे जुदा करवाया। जिसके तुरंत बाद नीतीश के साथ मिलकर राज्य की सत्ता में वापसी की।
  • अमित शाह अपने कार्यकाल में कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कई ऐसे प्लान तैयार किए। यही कारण है कि बीजेपी ने 11 करोड़ सदस्य जोड़े। फिलहाल बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है।

अमित शाह ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाकर यह दिखा दिया कि पार्टी के प्रति देश के लोगों का भरोसा बढ़ रहा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah gujarat rajya sabha
      
Advertisment