Advertisment

राज्यसभा चुनाव से पहले अहमद पटेल का हमला, कहा- बीजेपी केवल कांग्रेस नहीं आरक्षण खत्म करना चाहती है

सोमवार को गुजरात कांग्रेस के विधायकों से मिलने के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि उन्हें उनके सभी विधायकों पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव में वे निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राज्यसभा चुनाव से पहले अहमद पटेल का हमला, कहा- बीजेपी केवल कांग्रेस नहीं आरक्षण खत्म करना चाहती है

कांग्रेस नेता अहमद पटेल (फाइल फोटो)

Advertisment

सोमवार को गुजरात कांग्रेस के विधायकों से मिलने के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि उन्हें उनके सभी विधायकों पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव में वे निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेंगे।

उन्होंने गुजरात में सत्ताधारी बीजेपी पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी की साजिशों के बावजूद मैं कल जीतने वाला हूं और यह सबको चौंका देगा। पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी उन्हें समर्थन देने की घोषणा की है।'

पटेल ने कहा कि हम गुजरात के सभी विधायकों के साथ व्यक्तिगत रूप से मीटिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सिर्फ कांग्रेस मुक्त भारत मैसेज नहीं है, वो एससी- एसटी आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। वो अल्पसंख्यक मुक्त लोकसभा और राज्यसभा भी चाहते हैं।

और पढ़ें: छेड़छाड़ मामला: सुभाष बराला के बेटे के खिलाफ कोर्ट जाएंगे स्वामी

बाद में बीजेपी सांसद भूपेन्द्र यादव ने कहा, 'हमलोग कांग्रेस मुक्त गुजरात की ओर बढ़ रहे हैं। बीजेपी के तीनों प्रत्याशी मंगलवार को जीत दर्ज करेंगे।'

मंगलवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले सभी 44 कांग्रेस विधायक बेंगलुरू से गुजरात लौट चुके हैं। सोमवार सुबह को पार्टी के विधायकों को आणंद के नीजानंद रेजॉर्ट में रखा गया है। प्रशासन ने विधायकों की सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि बाजेपी इन सबमें किसी विधायक को डरा नहीं सकती है और हॉर्स ट्रेडिंग करना संभव नहीं है।

और पढ़ें: जम्मू कश्मीर की स्वायत्ता खत्म करने की कोशिश कर रही है BJP-RSS

HIGHLIGHTS

  • राज्यसभा चुनाव से पहले सभी 44 कांग्रेस विधायक बेंगलुरू से गुजरात लौटे
  • बीजेपी अल्पसंख्यक मुक्त लोकसभा- राज्यसभा चाहती है: अहमद पटेल

Source : News Nation Bureau

Ahmed Patel gujarat congress mla congress SC ST reservation BJP loksabha rajyasabha gujarat Rajyasabha Poll
Advertisment
Advertisment
Advertisment