अहमदाबाद के लोगो को मिली मेट्रो की सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले चरण का किया उद्घाटन

गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में बहुप्रशिक्षित मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया.

गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में बहुप्रशिक्षित मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अहमदाबाद के लोगो को मिली मेट्रो की सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले चरण का किया उद्घाटन

गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में बहुप्रशिक्षित मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अहमदाबाद में वस्त्रल से अपैरल पार्क  के बीच बने मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्द्घाटन करने के बाद इसकी सवारी भी की. छह किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा के उद्घाटन दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और उपमुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल ने भी मेट्रो की सवारी की. पीएम मोदी ने मेट्रो में मौजूद स्कूल के बच्चों से बातचीत की. मेट्रो उद्द्घाटन के बाद पीएम मोदी पाटीदार समुदाय के उमिया माता मंदिर परिसर की आधारशिला भी रखेंगे. 

Advertisment

कुछ देर पहले ही पीएम मोदी ने बांद्रा टर्मिनस-जामनगर के बीच समझौता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. इससे पहले पीएम मोदी ने कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई थी. पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के पीजी हॉस्टल और 750 बिस्तरों के उपभवन का उद्घाटन करने के बाद रैली को संबोधित किया. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अपने गृह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश इस बात से सहमत है कि आतंकवाद की बीमारी को समाप्त किया जाना चाहिए. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप उसपर विश्वास नहीं करते जो हमारी सशस्त्र सेना कहती है?' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी मैं ऐसा कहता हूं वे(विपक्षी) वायुसेना की स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं. 

और पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात को तोहफा, बांद्रा टर्मिनस-जामनगर के बीच हमसफर एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी 

पीएम मोदी पांच मार्च को गांधीनगर के पास अन्नपूर्णा मंदिर के पास प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इसकेबाद अहमदाबाद में श्रमिकों के पेंशन से जुडी प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानधन पेंशन योजना का भी उद्द्घाटन करेंगे. 

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi gujarat ahemdabad metro
      
Advertisment