गुजरात चुनाव के नतीजे जीएसटी पर जनमत संग्रह नहीं: तृणमूल कांग्रेस

गुजरात विधानसभा को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू किए जाने पर जनमत संग्रह के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

गुजरात विधानसभा को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू किए जाने पर जनमत संग्रह के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव के नतीजे जीएसटी पर जनमत संग्रह नहीं: तृणमूल कांग्रेस

डेरेक ओ ब्रायन, तृणमूल कांग्रेस नेता (फाइल फोटो)

तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि गुजरात विधानसभा को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू किए जाने पर जनमत संग्रह के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

Advertisment

तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता व राज्यसभा में पार्टी के नेता ओ ब्रायन ने कहा कि अगले महीने गुजरात विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के विकास की बात नहीं कर 'गुजराती स्वाभिमान' को उभार रहे हैं।

ओ ब्रायन ने कहा, 'किसी चुनाव को जनमत संग्रह क्यों मानना चाहिए। यहां घर का खिलाड़ी है जो अपने गृह राज्य में खेल कर रहा है।' 

ओ ब्रायन ने मोदी की बात 'मैं भी आपके बीच से आता हूं। आप कैसे मेरा अपमान कर सकते हैं' को दोहराया और कहा कि इस तरह वह गुजराती स्वाभिमान को उभार रहे हैं। 

राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल, आपके प्रचार अभियान का बोझ गुजराती क्यों उठाए?

उन्होंने मोदी से कहा, 'आइए विकास की बात कीजिए। आइए और नौकरियों, निम्न स्तर के प्रदर्शन, नोटबंदी, जीएसटी और अर्थव्यवस्था के मसले पर सवालों का जवाब दीजिए।'

राजनीति पर लिखी ओ ब्रायन की पहली किताब 'पार्लियामेंट: व्यूज फ्रॉम द फ्रंट रो' का विमोचन पिछले ही सप्ताह हुआ है। इस किताब में जीएसटी पर 'फार फ्रॉम ए गुड एंड सिंपल टैक्स' शीर्षक से एक अध्याय है।

जीएसटी पर इस अध्याय में उन्होंने लिखा है, 'गुजरात चुनाव से कई सप्ताह पहले हमने बड़े कौतूहल के साथ खाकरा स्पेशल जीएसटी की घोषणा हमने देखी।'

इंदिरा बहन जब मोरबी आई थीं तो बदबू की वजह से नाक पर रूमाल रखा था: पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi rahul gandhi Trinamool Congress Gujarat elections
      
Advertisment