गुजरात में पहले चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पीएम मोदी के खिलाफ मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद बीजेपी के नेताओं ने पलटवार करना शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ मणिशंकर अय्यर का यह बयान देश की जनता का अपमान करार दिया है।
उन्होंने कहा, 'मणिशंकर अय्यर का यह बयान शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। हम लोग इसकी निंदा करते हैं। पीएम के लिए ऐसे शब्द कहना भारत और यहां की जनता का अपमान है।'
इससे पहले कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मोदी 'बहुत नीच किस्म का आदमी है' जोकि गंदी राजनीति खेल रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः 'नीच' राजनीति पर कांग्रेस का एक्शन, पार्टी ने मणिशंकर अय्यर को किया सस्पेंड
बीजेपी नेताओं के तरफ से बयानबाजी तेज होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने मोर्चा संभाला और कहा, 'बीजेपी और पीएम मोदी अनर्गल और आपत्तिजनक भाषा कांग्रेस के लिए इस्तेमाल करते हैं कभी कभी तो गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए सभी सीमाओं को पार कर जाते हैं। क्या वह इसके लिए शर्मिंदा होंगे।'
इसके बाद पीएम मोदी ने गुजरात में एक चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस और अय्यर दोनों पर हमला बोला। वहीं बीजेपी ने अय्यर की टिप्पणी को 'दरबारी सोच' करार बताया।
पीएम मोदी ने चुनावी सभा में कहा, 'वे मुझे 'नीच जाति' कहकर पुकार सकते हैं। हां, मैं समाज के गरीब वर्ग से हूं और मैं अपने जीवन का हर क्षण गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ी जातियों के लिए काम करने में बिताऊंगा। यह मेरी संस्कृति है। वे अपनी भाषा पर कायम रहें और हम अपना काम करते रहेंगे।'
इसे भी पढ़ेंः मणिशंकर अय्यर के निलंबन से कांग्रेस में राहुल युग का 'आगाज'
मोदी ने अय्यर के लिए कहा, 'आप ऐसे लोग हैं जो जाति के आधार पर भेदभाव करते हैं, हम नहीं। उनको परेशानी महसूस हो रही है। आप हमें 'गंदी नली का कीड़ा' कहकर पुकारते हैं, आप हमें नीच जाति का कहकर बुलाते हैं लेकिन हम अपनी संस्कृति नहीं छोड़ेंगे।'
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, 'मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री को 'नीच' कहा है। इसका क्या अभिप्राय है? यह सामंती अहंकार और कांग्रेस की बुनियाद में शामिल दरबारी सोच का परिचायक है।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau