SC की सख्ती के बाद इशरत जहां मुठभेड़ मामलों के दो आरोपी पुलिस अधिकारी का इस्तीफा

अमीन तापी जिले के एसपी थे जबकि बरोट को रेलवे पुलिस में डिप्टी एसपी बनाया गया था।

अमीन तापी जिले के एसपी थे जबकि बरोट को रेलवे पुलिस में डिप्टी एसपी बनाया गया था।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
SC की सख्ती के बाद इशरत जहां मुठभेड़ मामलों के दो आरोपी पुलिस अधिकारी का इस्तीफा

इशरत जहां (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बाद गुजरात पुलिस के अधिकारी एन के अमीन और तरुण बरोट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों पुलिस अधिकारी 19 वर्षीय इशरत जहां के एनकाउंटर के मामले में आरोपी हैं।

Advertisment

दोनों अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को कहा था कि वह इस्तीफा देंगे। दोनों पुलिस अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद राज्य सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर फिर से नियुक्त किया था, जिसे एक अन्य रिटायर्ड पुलिस अधिकारी राहुल शर्मा ने कोर्ट में चुनौती दी थी।

अमीन तापी जिले के एसपी थे जबकि बरोट को रेलवे पुलिस में डिप्टी एसपी बनाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में गुजरात सरकार को फैसला लेना चाहिए, वरना उसे दखल देना होगा।

विचारधारा के दम पर चुनाव नहीं जीत सकता RSS, इसलिए हर संस्थान में बिठा रहे अपने लोग: राहुल गांधी

कोर्ट के सख्त टिप्पणी के बाद दोनों अधिकारियों ने बताया कि वह इस्तीफा देने जा रहे हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा ने गुजरात सरकार के इन अधिकारियों के नियुक्त किए जाने के फैसले को चुनौती दी थी।

उनकी याचिका में कहा गया था कि अमीन सोहराबुद्दीन शेख और इशरत जहां के एनकाउंटर में ट्रायल का सामना कर रहे हैं जबकि बरोट सादिक जमान और इशरत जहां की हत्या के मामले में आरोपी हैं। अमीन, सोहराबुद्दीन मामले में बरी हो चुके हैं।

DM जांच रिपोर्ट: गोरखपुर हादसे के लिए पूर्व प्रिंसपल आर के मिश्रा समेत 4 जिम्मेदार, कफील को क्लीन चिट

Source : News Nation Bureau

ishrat jahan Tarun Barot Encounter Case nk amin
Advertisment