/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/02/vashudev-rain-29.jpg)
बच्ची को रेस्क्यू करते पुलिसवाले (फोटो:Dr. Shamsher Singh IPS)
द्वापर युग में भगवान कृष्ण के जन्म के बाद नदी पार कराने के लिए वासुदेव ने टोकरी में उन्हें रखकर वृंदावन ले गए थे. ऐसी ही एक तस्वीर इस युग में भी सामने आया है. यह तस्वीर गुजरात की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे देखकर द्वापर युग की याद आ जाएगी.
गुजरात के वडोदरा में बारिश की वजह से पूरा शहर टापू में तब्दील हो गया है. चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. डेढ़ महीने की बच्ची को बचाने के लिए एक पुलिस वाले ने वासुदेव का अवतार लिया. उन्होंने नन्ही बच्ची की जान बचाने के लिए उसे टोकरी में रखकर पानी से बाहर निकाला. बच्ची की जान बचाने वाले पुलिस वाले का नाम गोविंद चावड़ें है.
Proud of the humanitarian work of this cop in Vadodara. Great courage & dedication. Rescued the baby & family. #VadodaraRains#sdrf#NDRF@GujaratPolice@IPS_Associationpic.twitter.com/wWEVcJu3Ho
— Dr. Shamsher Singh IPS (@Shamsher_IPS) August 1, 2019
गोविंद चावड़े ने बताया कि ये काम थोड़ा मुश्किल था क्योंकि बच्ची बहुत छोटी थी. हमें उसे बचाना था. जिसके बाद हमने उसे इस तरकीब से बाहर निकालने का प्लान बनाया और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
Govind Chavda, the Gujarat Police officer who was seen in a viral video rescuing an infant from floods in Vadodara: It was a little difficult since the baby is 1.5 months old. We felt we did something we may not get to do again. We are always ready for public service. pic.twitter.com/1qfp6ecJyY
— ANI (@ANI) August 2, 2019
इसे भी पढ़ें:मोदी जी के लिए अभियान चलाने पर एक क्या सौ बार विधायक की कुर्सी कुर्बान: कपिल शर्मा
बता दें कि वडोदरा में बारिश और विश्वामित्री नदी का पानी घुसने की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. NDRF की टीम इन इलाकों में बचाव कार्य में जुटी हुई है.NDRF की टीम ने एयरफोर्स के C130 एयरक्राफ्ट की मदद से अबतक 138 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.