/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/30/59-PM-Narendra-Modi.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी 'नन्हें मोदी' के साथ (फाइल)
बुधवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवसारी में आम सभा को संभोधित कर रहे थे, इस दौरान मंच पर सभी को बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर एक छोटे नरेंद्र मोदी से मिले और उसे उन्होंने खूब दुलार किया।
बता दें कि पीएम मोदी गुजरात में होने वाले चुनावों के प्रचार के लिए तीन दिन के गुजरात दौरे पर थे।
दरअसल जब पीएम नवसारी में रैली को संबोधित करने पहुंचे तो इस दौरान एक छोटे बच्चे ने भी बिल्कुल पीएम मोदी की तरह पोशाक और गेटअप करके उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने उस बच्चे को देखा और कहा, 'वाह, शानदार'।
Doesn’t my young friend look like someone? Have a look. pic.twitter.com/nkT9JJafgQ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2017
और पढ़ें: प्याज-टमाटर की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार ने किए हाथ खड़े
इसके बाद पीएम मोदी ने उस बच्चे को अपने साथ लिया और उसे लेकर अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। उन्होंने नन्हें मोदी से इस दौरान कुछ बातें भी की। इसके बाद उन्होंने पूरी जनता को अपनी स्टाइल में हाथ हिलाकर संवोधित करने को कहा।
बच्चे ने तुरंत उनकी बात मानी मंच से वहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने अपनी ही तरह बच्चे के हाथ में कलावा देखा उसे लेकर भी बच्चे से प्रश्न किया।
और पढ़ें: जनलोकपाल बिल को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे अन्ना हजारे
Source : News Nation Bureau