जिग्नेश मेवाणी अगले हफ्ते दिल्ली में करेंगे सामाजिक न्याय रैली

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और असम के किसान नेता अखिल गोगोई दिल्ली में अगले हफ्ते 'सामाजिक न्याय' रैली करेंगे। इनकी मांग है कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद को रिहा किया जाए।

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और असम के किसान नेता अखिल गोगोई दिल्ली में अगले हफ्ते 'सामाजिक न्याय' रैली करेंगे। इनकी मांग है कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद को रिहा किया जाए।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जिग्नेश मेवाणी अगले हफ्ते दिल्ली में करेंगे सामाजिक न्याय रैली

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और असम के किसान नेता अखिल गोगोई दिल्ली में अगले हफ्ते 'सामाजिक न्याय' रैली करेंगे। इनकी मांग है कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद को रिहा किया जाए।

Advertisment

रैली का आयोजन करने वाले मोहित कुमार पांडे ने कहा इस रैली में शिक्षा का अधिकार, रोज़गार, लिंग भेद पर भी जोर दिया जाएगा।

रैली 9 जनवरी को संसद मार्ग से शुरू होगी और इसमें बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्रों के शामिल होने की संभावना है।

पांडे ने कहा, 'ये योगी सरकार का अक्खड़पन है कि वो राजनीतिक नेताओं के खिलाफ 20,000 आपराधिक मुकदमे खारिज कर रहे हैं, जिसमें उनका नाम भी शामिल है। जबकि चंद्रशेखर और डॉ कफील जैसे युवाओं को जेल में रहने दिया जाएगा।'

इस रैली में महिला संगठन, शिक्षको और मेवाणी के समर्थकों के शामिल होने की संभावना है।

30 साल के आज़ाद को पिछले साल जून में सहारनपुर में हुए ठाकुर-दलित दंगे में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

और पढ़ें: दलित की मौत के बाद मुंबई-पुणे में तनाव बरकरार, BBM ने बुलाया बंद

Source : News Nation Bureau

Jignesh Mevani Akhil Gogoi
      
Advertisment