गुजरात: तेल से लदे जहाज में लगी भीषण आग, 1 की मौत

गुजरात के समुद्र तट के करीब नेवी के तेल टैंकर में बुधवार शाम भीषण आग लग गई।

गुजरात के समुद्र तट के करीब नेवी के तेल टैंकर में बुधवार शाम भीषण आग लग गई।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
गुजरात: तेल से लदे जहाज में लगी भीषण आग, 1 की मौत

गुजरात में नौसेना के तेल ले जा रहे जहाज में आग, 26 लोगों को बचाया गया (फोटो क्रेडिट- पूरव पटेल, न्यूज न

गुजरात के समुद्र तट के करीब भारतीय नौसेना के तेल टैंकर ले जा रहे जहाज में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

Advertisment

रक्षा मंत्रालय ने बताया, 'आग पर काबू किया जा रहा है। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के 3 जहाज, केपीटी के 9 टग, रिलायंस, एस्सार, अदानी और आईसीजी के डोर्नियर विमान मदद में लगे हैं। पानी की जांच से पता लगा है कि तेल अभी फैला नहीं है। आईसीजी के प्रदूषण नियंत्रण जहाज मौके पर मौजूद है। आईसीजीएस समुद्र पावक की देखरेख में काम का संचालन किया जा रहा है।'

बता दें कि यह आग मर्चेंट नेवी के एक तेल टैंकर ले जा रहे जहाज में लगी थी। इस टैंकर में 30,000 टन हाई-स्पीड डीजल है। बताया जा रहा है कि यह आग बुधवार शाम छह बजे लगी जब भारतीय तटरक्षक ने तत्परता दिखाते हुए चालक दल के सभी 26 सदस्यों को बचा लिया। इस घटना में दो लोग जख्मी हैं।

यह भी पढ़ें: 'पद्मावत' के बाद 'घूमर' को लेकर खड़ा हुआ विवाद, MP के गृहमंत्री ने कहा- गाना बजा तो होगी कार्रवाई

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें   

Source : News Nation Bureau

gujarat Kandla ICG evacuated 26 members fire in oil tanker
      
Advertisment