गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री, वीआईपी की यात्रा के लिए 191 करोड़ रुपये का विमान खरीदा

गुजरात विमान

author-image
Ravindra Singh
New Update
Vijay Rupani

गुजरात सीएम विजय रुपाणी( Photo Credit : फाइल)

गुजरात की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री जैसी विशिष्ट हस्तियों की यात्रा के लिए 191 करोड़ रुपये के विमान को आखिरकार खरीद लिया है. इस विमान की खरीद प्रक्रिया पांच साल पहले शुरू हुई थी. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दो इंजन वाला भव्य ‘बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650’ विमान अगले दो हफ्ते में मिल जाएगा. नये विमान में 12 यात्री सवार हो सकते हैं और इसकी फ्लाइंग (उड़ान) रेंज करीब 7,000 किलोमीटर है, जो वर्तमान विमान ‘बीचक्राफ्ट सुपर किंग’ से बहुत अधिक है. बीचक्राफ्ट सुपर किंग विमान का इस्तेमाल पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य हस्तियों की यात्रा के लिया किया जा रहा है. यह विमान करीब 870 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘यह विमान इस महीने के तीसरे हफ्ते में हमें मिल जाएगा. इसकी खरीददारी से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है.’’ 

Advertisment

एक अन्य अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बॉम्बार्डियर-मेक चैलेंजर 650 विमान की कीमत लगभग 191 करोड़ रुपये है. इस महीने के तीसरे सप्ताह में हम इसे गुजरात पहुंचा देंगे. आपको बता दें कि इस विमान की खरीद से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. नागरिक उड्डयन, गुजरात के निदेशक, कैप्टन अजय चौहान ने कहा कि, 'नए जेट बनने से पहले एक-दो महीने लगेंगे. हमें सीमा शुल्क, डीजीसीए और अन्य अधिकारियों से अनुमोदन और मंजूरी लेने की आवश्यकता है.'

अधिकारी ने आगे कहा कि बीक्राफ्ट एकमात्र ऐसा विमान है जो वर्तमान में सीएम और अन्य गणमान्य लोगों के लिए उपलब्ध है. आपको बता दें कि यह विमान पिछले 20 वर्षों से सेवा में है. उन्होंने आगे कहा कि एक नए विमान की खरीद प्रक्रिया पांच साल पहले शुरू हुई थी, अंत में हम तीसरी बोली में एक नया विमान प्राप्त करने में सफल रहे. अधिकारी ने आगे बताया कि नए विमान में वर्तमान की तुलना में लंबी उड़ान की क्षमता है. चूंकि 'बीचक्राफ्ट सुपर किंग लंबी दूरी की उड़ान भरने में सक्षम नहीं था और यह एक पुरानी पीढ़ी का विमान भी था, इसलिए राज्य सरकार को लंबी दूरी की यात्रा पर सीएम को लेने के लिए निजी जेट किराए पर लेने के लिए मजबूर हो जाते थे जो कि बहुत ही महंगा होता है. आपको बता दें कि एक चार्टर्ड विमान को किराए पर लेना लगभग एक लाख प्रति घंटा या उससे भी अधिक होता है.

Source : भाषा

Expensive Aircraft purchase for Gujrat Gujrat Aircraft cm vijay rupani
      
Advertisment